Categories: Tourism & Culture

धनतेरस 2021

Spread the love

धनतेरस 2021  (Dhanteras 2021) इस साल 2 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को है. धनतेरस के दिन लक्ष्मी के साथ धन्वन्तरि की पूजा की जाती है.

धनतेरस 2021 (Dhanteras 2021) का पौराणिक महत्व

धनतेरस 2021: देवासुर संग्राम में जब देवताओं को दानवों ने आहत कर दिया, तब असुरों के द्वारा पीड़ित होने से दुर्बल हुए देवताओं को अमृत पिलाने की इच्छा से हाथ में कलश लिए धनवंतरि समुद्र मंथन से प्रकट हुए। देव चिकित्सक धनवंतरि का अवतरण कार्त्तिक कृष्ण त्रयोदशी (धनतेरस) को हुआ था। शायद इसीलिए लोग धन त्रयोदशी पर कलश आदि अन्य बर्तनों की खरीदारी करते हैं, ताकि उन बर्तनों में अमृत सदा भरा रहे। प्रति वर्ष इसी तिथि को आरोग्य देवता के रूप में धनवंतरि की जयंती मनाई जाती है। उनके नाम के स्मरण मात्र से समस्त रोग दूर हो जाते हैं, इसीलिए वह भागवत महापुराण में ‘स्मृतिमात्रतिनाशन’ कहे गए हैं।

समुद्र मंथन से 14 रत्न निकले थे। उसी में भगवान विष्णु के नामों का जाप करते हुए पीतांबरधारी एक अलौकिक पुरुष का आविर्भाव हुआ। 24 अवतारों में एक विष्णु के अंशावतार वही चतुर्भुज धनवंतरि के नाम से प्रसिद्ध हुए और आयुर्वेद के प्रवर्तक कहलाए।

हरिवंश पुराण में लिखा है कि धनवंतरि के अवतीर्ण होने पर भगवान नारायण ने साक्षात दर्शन देकर उनसे कहा,‘तुम अप अर्थात जल से उत्पन्न हो, इसलिए तुम्हारा नाम होगा अब्ज।’ इस पर अब्ज धनवंतरि ने कहा,‘प्रभु आप मेरे लिए यज्ञ भाग की व्यवस्था कीजिए और लोक में कोई स्थान दीजिए।’ भगवान बोले,‘तुम देवताओं के बाद उत्पन्न हुए हो, इसलिए यज्ञ भाग के अधिकारी नहीं हो सकते। किंतु अगले जन्म में मातृ गर्भ में ही तुम्हें आणिमादि संपूर्ण सिद्धियां स्वत: प्राप्त हो जाएंगी। इंद्रियों सहित तुम्हारा शरीर जरा और विकारों से रहित रहेगा और तुम उसी शरीर से देवत्व को प्राप्त हो जाओगे। द्वापर युग में तुम काशीराज के वंश में उत्पन्न होकर अष्टांग आयुर्वेद का प्रचार करोगे।’ इतना कह कर भगवान विष्णु अंतर्ध्यान हो गए।

Diwali 2021: History and significance of the Festival of Lights

अमृत वितरण हो जाने के बाद भगवान धनवंतरि देवराज इंद्र के अनुरोध पर देवताओं के चिकित्सक के रूप में अमरावती में रहने लगे। द्वापर में चंद्रवंशी राजा धन्व नि:संतान थे। उन्होंने पुत्र प्राप्ति के लिए अब्जपति भगवान विष्णु का ध्यान किया। उनकी आराधना से प्रसन्न होकर भगवान प्रकट हुए और धनवंतरि के रूप में स्वयं के जन्म लेने का उन्हें वर प्रदान किया। वरदान के फलस्वरूप धनवंतरि ने काशीराज के वंश में धन्व के पुत्र रूप में जन्म लिया और भारद्वाज ऋषि से आयुर्वेद व चिकित्सा कर्म का ज्ञान प्राप्त कर आयुर्वेद शास्त्र को आठ भागों में विभक्त किया। उनका एक पुत्र हुआ, जो केतूमान नाम से विख्यात हुआ था। आयुर्वेद के आठ अंग इस प्रकार हैं- काय चिकित्सा, बाल चिकित्सा, ग्रह चिकित्सा, ऊर्ध्वांग चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, दंत चिकित्सा, जरा चिकित्सा और वृष चिकित्सा।

धनतेरस 2021 की तारीख और शुभ मुहूर्त

धनतेरस 2021 (Dhanteras) कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन कुछ नया खरीदने की परंपरा है. इस बार धनतेरस 2 नवंबर, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है, उसमें लाभ होता है. धन संपदा में इजाफा होता है. धनतेरस (Dhanteras) के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कि स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग भी उस दिन शेयर और सोने में पैसा निवेश करते हैं. लेकिन, इस बार कुछ खास वजह से यह दिन निवेशकों के लिए शुभ हो सकता है.

धनतेरस 2021 शुभ मुहूर्त और टाइम

धनतेरस 2021 (Dhanteras 2021) इस साल 2 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को है. धनतेरस 2021 के दिन लक्ष्मी के साथ धन्वन्तरि की पूजा की जाती है. मान्यता है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुंद्र मंथन से धन्वन्तरि प्रकट हुए. धन्वन्तरी के हाथों में अमृत से भरा कलश था. धनतेरस (Dhanteras) के दिन धन के देवता कुबेर और यमदेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्त्व है. 2 नवंबर को प्रदोष काल शाम 5 बजकर 37 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक का है. वहीं वृषभ काल शाम 6.18 मिनट से रात 8.14 मिनट तक रहेगा. धनतेरस के दिन पूजन मुर्हुत शाम 06.18 बजे से रात 08.14 बजे तक रहेगा.

Sushmita

Recent Posts

  Myth Buster: Is Gluten Really the Cause of Gastrointestinal Issues? By Pankaj Dhuper,Fittr Coach…

21 hours ago

The Benefits of Having a Partner Who Shares Your Fitness Journey

  The Benefits of Having a Partner Who Shares Your Fitness Journey By Pankaj Dhuper,…

1 day ago

Strong at 47: How Quantified Nutrition & Strength Training Redefine Menopause Wellness

Strong at 47: How Quantified Nutrition & Strength Training Redefine Menopause Wellness By Ruchi Bhardwaj…

3 days ago

The Importance of Core Training for Moms and Pageant Women

  The Importance of Core Training for Moms and Pageant Women By Shweta Jain, Fitness…

3 days ago

Kya Aapko Pata Hai? – Muscle Loss 30 Ke Baad Aur Uska Solution

  Kya Aapko Pata Hai? – Muscle Loss 30 Ke Baad Aur Uska Solution By…

1 week ago

Fitness After 40: The Turning Point for Your Health and Longevity

  Fitness After 40: The Turning Point for Your Health and Longevity By Rupali Jagbandhu,…

1 week ago